काशीपुर : राजस्थान के अलवर में मूकबधिर से दुराचार के विरोध में मूकबधिरों ने किया प्रदर्शन

0
181

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राजस्थान के अलवर में एक मूक बधिर के साथ हुए दुराचार के बाद देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है। मूक बधिर के साथ हुई इस घटना की पूरे देश में कड़ी भर्त्सना की जा रही है। इसी के तहत काशीपुर में मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दुराचार के आरोपियों को मौत की सजा दिलाने की मांग की।
शुक्रवार शाम को उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल ने महाराणा प्रताप चौक पर दर्जनों की संख्या में मूकबधिरों के साथ राजस्थान के अलवर में मूकबधिर के साथ हुए बलात्कार की कड़ी निंदा करते हुए बलात्कार के दोषियों को सजा-ए-मौत दिलाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए एसडीएम के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में डॉ. एमए राहुल ने मांग करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से मूकबधिर दिव्यांग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। उन लोगों को सजा-ए-मौत होनी चाहिए जिससे कि देश के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी दिव्यांग या अन्य किशोरी के साथ बलात्कार करने जैसी घिनौनी हरकत ना कर सके। उन्होंने कहा कि जहां सरकार पूरे हिंदुस्तान में ढोल बजाकर कहती है। कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इसके बावजूद भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते ना कोई कानून बनाए जाते। अगर कानून बनता तो शायद ही कोई व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देने की नहीं सोचता। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी 2022 की रात्रि में एक मूक-बधिर बेटी के साथ जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। वह मांग करते हैं कि उक्त आरोपियों को सजा ए मौत दी जाये जिससे कि कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना करने से पहले 10 बार सोचे और कानून के डर से ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष बाबूराम, प्रदेश सचिव जाकिर हुसैन, नरगिस, प्रभा, मुन्नू सिंह, आसिफ, कादिर अली, राशिद, मोहित, रोहित, जाकिर हुसैन, मोबीन, सलीम, सुलेमान, मोहसिन, मौहम्मद अनीस, शिशुपाल आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here