काशीपुर ब्रेकिंग : सूर्या बॉर्डर पर पकड़े 6 लाख पचास हजार, किये जब्त

0
496

काशीपुर (महानाद) : थाना कुण्डा पुलिस ने अन्तर्राजीय बैरियर सूर्या चौकी पर चैकिंग के दौरान 6 लाख पचास हजार रुपये बरामद किये हैं। इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में अवैध रूप से किये जाने की संभावना है।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए एसपी काशीपुर चंद्रमोहन के निर्देश पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत कुण्डा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी व सूर्या चौकी प्रभारी पूरण सिंह तोमर द्वारा ऑल्टो कार सं. यूपी 20 बीक्यू 8381 को चैक किया गया तो उसमें सवार 4 लोग 1. नरेन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल (उम्र 26) वर्ष निवासी मौहल्ला इस्लामनगर, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर, उ.प्र. 2. सन्नी कुमार पुत्र स्व. छोटेलाल (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम कुचावली, थाना छजलेट, मुरादाबाद 3. सोमपाल सिंह पुत्र बुद्धप्रकाश (उम्र 58 वर्ष) निवासी इस्लामनगर, थाना नूरपुर 4. मदनपाल पुत्र करन सिंह (उम्र 49 वर्ष) निवासी ग्राम हंसूपुरा, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर के कब्जे से कुल 6 लाख 50 हजार रुपये के 500-500 के नोट बरामद हुये। जब उनसे इस धनराशि के विषय में पूछा गया तो नरेन्द्र ने बताया कि ये उसके पसेे हैं और वह दन पैसों को पंजाब एंड सिन्ध बैंक नूरपुर से अपने खाते से निकालकर काशीपुर ले जा रहा था। इतनी भारी मात्रा में धनराशि ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया और इतना ही बता पा रहे हैं कि उनकी जमीन का एक सौदा होना था।
इसके बाद एफएसटी मजिस्ट्रेट महेश चन्द्रा, प्रवकता जीजीआईसी हमीरावाला, जसपुर को सूचित कर बुला कर धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, एसआई पूरण सिंह तोमर, अमित शर्मा, एसएसटी मजिस्ट्रेट मौ. शेर अफगान तथा एफएसटी मजिस्ट्रेट महेश चन्द्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here