ब्रेकिंग न्यूज : ढिल्लो की फेसबुक पोस्ट से दर्ज हुआ यशपाल आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
197

आकाश गुप्ता
बाजपुर (महानाद) : आचार संहिता उल्लंघन व कोविड-19 नियम का पालन न करने को लेकर पुलिस ने बाजपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शनिवार की देर शाम कुंडेश्वरी क्षेत्र में तैनात एफएसटी ए 2 इंचार्ज सुंदरलाल को हरमिन्दर सिंह ढिल्लो की फेसबुक के जरिये पता चला कि कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य अपने समर्थकों के साथ ब्रहमनगर (कुण्डेश्वरी) क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। उक्त लोग ग्राम प्रधान रोहित के यहां इकट्ठा हुए थे। जहां इन लोगों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सूचना के बाद एफएसटी प्रभारी सुंदरलाल ने कुंडेश्वरी चौकी में तहरीर देकर यशपाल आर्य व उनके समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व कोविड-19 पालन ना करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here