विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड चुनाव आयोग ने विधानसभावार वोटों की संख्या की घोषणा कर दी है।
काशीपुर विधानसभा सीट पर 1,13,579 लोगों ने मतदान किया है। जिसमें 58,861 पुरुषों तथा 54,057 महिलाओं, 2 ट्रांसजेंडर्स ने मतदान किया है। वहीं, 659 वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से पड़े हैं।
उधर, जसपुर में 98,685 लोगों ने, बाजपुर में 1,09,253 लोगों ने, गदरपुर में 1,08,733 लोगों ने, रुद्रपुर में 1,31,419 लोगों ने, किच्छा में 99,990 लोगों ने, सितारगंज में 96,506 लोगों ने, नानकमत्ता में 91,729 तथा खटीमा में 92,063 लोगों ने मतदान किया है।
देहरादून में चकराता में 71,699 लोगों ने, विकासनगर में 81,280 लोगों ने, सहसपुर में 1,25,345 लोगों ने, धर्मपुर में 1,18,572 लोगों ने, रायपुर में 1,08,667 लोगों ने, राजपुर रोड में 68,895 लोगों ने, देहरादून केन्ट में 76,754 लोगों ने, मसूरी में 79,107 लोगों ने, डाईवाला में 1,12,819 लोगों ने तथा ऋषिकेश में 1,04,471 लोगों ने मतदान किया है।
नैनीताल में लालकुआं में 87,360 लोगों ने, भीमताल में 65,850 लोगों ने, नैनीताल में 60,757 लोगों ने, हल्द्वानी में 99,398 लोगों ने, कालाढूंगी में 1,17,137 लोगों ने तथा रामनगर में 84,276 लोगों ने मतदान किया है।
देखें पूरी लिस्ट –