गुजरात : सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 38 को फांसी, 11 को उम्र कैद

0
496

अहमदाबाद (महानाद) : गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में विशेष अदालत ने आज शुक्रवार बम धमाकों के दोषियों को सजा सुना दी। दोषी पाए गए कुल दोषियों में से 38 अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई है जबकि 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट के बाहर और आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।

बता दें कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को ये सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। 70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हो गई थी। इन बम धमाकों में 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। स्पेशल कोर्ट में 13 साल से भी ज्यादा चले मुकदमे में पिछले सप्ताह 49 लोगों को दोषी ठहराया गया था और 28 लोगों को बरी कर दिया था।

बता दें कि स्पेशल कोर्ट ने 77 अभियुक्तों के खिलाफ सितंबर 2021 में मुकदमे की कार्यवाही खत्म की थी। विचाराधीन 78 आरोपियों में से एक सरकारी गवाह बन गया था। पुलिस का दावा है कि उक्त आरोपी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े हैं। आरोप था कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने 2002 में हुए गोधरा दंगे का प्रतिशोध लेने के लिए बम धमाके की साजिश रची थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here