खनन के खेल में शामिल होने के आरोप में सुल्तानपुर पट्टी व दोराहा चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
874

रुद्रपुर (महानाद) : खनन के खेल में शामिल होने के आरोप में दो चौकी इंचार्जो तथा खनन कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि ऊधम सिंह नगर में अवैध खनन, ओवरलोडिंग व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत कल दिनांक 26 फरवरी को एएसपी यातायात आशीष भारद्वाज तथा सीओ पतनगर अमित कुमार पुलिस बल के साथ लालपुर क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान ट्रक न० UP25DT-9325, ट्रक न० UP25-BT8215 ट्रक न0 UP25-BT2727 को रोककर रॉयल्टी चैक की गयी तो रेता, बजरी ओवरलोड पायी गयी। रेता बजरी की रॉयल्टी कम वजन की पाये जाने पर ट्रक का कांटा कराया गया तो वजन ज्यादा पाया गया। पूछताछ करने के दौरान इकबाल अहमद पुत्र तुफैल अहमद निवासी गायत्रीनगर, इज्जतनगर, बरेली तथा आरिफ पुत्र शेर बहादुर खां, निवासी इज्जतनगर, जिला बरेली एवं आरिफ पुत्र गुच्छन निवासी करमपुर चौधरी, इज्जतनगर बरेली मौके पर आ गये। इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग बाजपुर से रेता बजरी ओवरलोड करके लाते हैं। क्रेशर स्वामी कम वजन की रॉयल्टी बनाकर अधिक माल देते हैं। इसके लिये सुल्तानपुर पट्टी के चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक के लिये सिपाही नवीन कन्याल को 500 रुपये प्रति ट्रक देते हैं तथा चौकी दोराहा के चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल के लिये सिपाही शैलेन्द्र व शेखर तथा दलाल आकिफ को 800 रुपये प्रति गाड़ी देते हैं।

विदित हो कि अवैध तरीके से अवैध कार्य हेतु पैसा लेना देना अपराध है। क्रेशर स्वामीयों द्वारा कम वजन की रॉयल्टी देकर अधिक रेता बजरी बेचा जाता है। इनके द्वारा आपराधिक षडयन्त्र के तहत यह आपराधिक कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त इकबाल अदमद आदि तथा पुलिस चौकी इंचार्जों व पुलिस कर्मियों व क्रेशर स्वामियों द्वारा अवैध खनन परिवहन कराने हेतु कम वजन की रॉयल्टी दी जा रही है। जिनका यह जुर्म धारा 379/411/420/468 भादवि व 8/9 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। इस सम्बन्ध में थाना किच्छा पर एफआईआर सं. 87/2022 पंजीकृत कर मुकदम की जांचएसपी क्राइम हरीश वर्मा को सौंपी गई है।

उधर, इस दौरान लगभग 41 ट्रकों को रोककर अपराध में संलिप्तता के सम्बन्ध में जांच की जा रही थी कि मौके से इकबाल अहमद, आरिफ पुत्र शेर बहादुर तथा आरिफ पुत्र गुच्छन अपने वाहनों को छोड़कर मौका पाकर फरार हो गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है तथा अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here