काशीपुर बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया ‘होली मिलन समारोह’

0
529

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वावधान में एसोसिएशन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गुजिया खिलाकर होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि होली के रंग से मानव एकता का उदघोष होता है। अधिवक्ताओं ने ढोलक की छाप पर होली के गीत गाए जिसमें मुख्य रुप से ‘तू कर ले सोलह सिंगार’ ‘बाली उमरिया मारी कान्हा खेलो ना हमसे होली’ आदि गीतों के द्वारा सभागार होलीमय हो गया। महिला अधिवक्ताओं ने भी समारोह में सहभागिता की। सभी अधिवक्ताओं ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने का आवाहन किया।

होली मिलन समारोह का संचालन एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने किया। होली मिलन समारोह में आरके म्यूजिक ग्रुप दिल्ली ने अपने गीतों से धमाल मचा दिया। कुमार आफताब, खुशबू अग्रवाल ने होली के गीत गाए और वाहवाही लूटी।

इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, सचिव अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगिया, आय-व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान व कार्यकारिणी सदस्य अनूप विश्नोई, अमन राणा, अभिषेक कांबोज, सोनल सिंघल, हरीश बत्रा, विशाल कुमार, धर्मेंद्र सैनी, राजीव कुमार, गौरव राजपूत, उमेश जोशी एडवोकेट, कश्मीर सिंह एडवोकेट, रामकंुवर सिंह चौहान, मुजीब अहमद, इकराम हुसैन आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here