आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बांसफोड़ान चौकी पुलिस ने कारों से इलैक्ट्रॉनिक कंट्रोल मोड्यूल (एसीएम) चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन कारों से चुराए गए एसीएम बरामद किए हैं। पकडे गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली से तीन युवक वरना कार संख्या (डीएल 3 सीबीआर/ 5900) से मधुवननगर कालोनी, लक्ष्मीपुरपट्टी पहुंचे और रात्रि के लगभग डेढ़ बजे इन लोगों ने सड़क किनारे खड़ी पांच कारों से इलैक्ट्रॉनिक कंट्रोल मोड्यूल (एसीएम) खोल दिए। इनमे से प्रत्येक की कीमत 60-80 हजार रुपये के बीच बताई गई है। ये लोग लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी दीपक कुमार सिंह और मौ. इरशाद की कारों से भी एसीएम निकाल रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर इरशाद के भाई नौशाद व सरताज जाग गए। इस पर एसीएम खोलकर तीनों आरोपी कार लेकर भागने लगे।
पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौहल्लेवासियों की मदद से पुलिस ने महेशपुरा पुलिया के पास वरना कार को घेर लिया और उसमें सवार सलेमपुर, दिल्ली निवासी शादाब आलम, रिजवान और नदीम कोे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 3 एसीएम बरामद कर उनकी कार सीज कर तीनों को जेल भेज दिया।