मस्जिदों से लाडडस्पीकर हटाओ वरना बजायेंगे हनुमान चालीसा : राज ठाकरे

0
1267

मुंबई (महानाद) : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस-MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने एक रैली में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों (Loudspeaker) की तेज आवाज पर ऐतराज जताते हुए मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने की मांग की।

शिवाजी पार्क में आयोजित एमएनएस की एक रैली में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है।

ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की आलोचना करते हुए उन पर समय-समय पर जाति का मुद्दा उठाने और समाज को बांटने करने का आरोप लगाया।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर वार करते हुए कहा कि जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अलग हो गई थी। जिस मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उस मंच पर उद्धव ठाकरे मौजूद थे लेकिन उन्होंने कभी सीट बंटवारे के फार्मूले का जिक्र नहीं किया।

उद्धव ने यह कदम तब उठाया जब उन्हें एहसास हुआ कि भाजपा उनकी मदद के बिना महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना सकती। राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार में शामिल तीन दलों (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) ने लोगों के जनादेश की अनदेखी की है।