देहरादून (महानाद) : स्कूली वाहनों की मनमानी पर ब्रेक लगाने को लेकर आरटीओ आज से अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए पकड़े जाने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जयेगी। स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले और पुलिस प्रशासन के मानकों की अनदेखी करने वाले स्कूल वैन, बस संचालकों के खिलाफ आज से अभियान शुरू किया जाएगा। आरटीओ ने इस अभियान के लिए विभिन्न टीमें गठित की हैं जो अगले 5 दिनों तक स्कूल बस, वैन और वाहनों को चेक करेंगे।
दरअसल स्कूल सीजन शुरू होते ही लगातार शिकायतें मिल रही है। कि स्कूल वैन और बस संचालक बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं और बस और वैन में क्षमता से अधिक छात्र छात्राओं को बैठाकर ढोया जा रहा है। परिवहन विभाग के पास लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब बसों पर की चेकिंग के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा।