मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले मदन उर्फ बंटी का रिश्ता गदरपुर में रहने वाले एक लड़की से तय हुआ था। मदन शुक्रवार को परिजनों के साथ बारात लेकर गदरपुर पहुंचा था, घराती और बाराती सभी मस्ती कर रहे थे। बारात चढ़ाई के बाद सालियां दूल्हे का स्वागत कर रही थीं। दूल्हा भी रिबन काटने वाला था कि वहां हंगामा हो गया। दूल्हे राजा पर एक महिला ने चप्पलों की बरसात कर दी।बताया जा रहा है कि फेरे लेने से पहले ही कीर्ति सैनी नाम की एक युवती शादी में पहुंची और हंगामा करते हुए दूल्हे की कुटाई कर दी। कीर्ति सैनी के साथ उसका भाई भारत सैनी भी था।दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिता कीर्ति सैनी ने बताया कि उनका मायका मेरठ में और उसकी शादी मुरादाबाद के कांठ तहसील के गांव में हुई थी । आरोपी दूल्हा खुद को फौजी बताता है ।
महिला का आरोप था कि पहले भी उसका एक बार तलाक हो चुका है । उसका कहना है कि उनकी शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है आरोप लगाया कि आए दिन मारपीट करता था और दहेज की मांग करता था , जिस पर उनका विवाद चल रहा था। खुद को दूल्हे की पहली पत्नी बताने वाली महिला का कहना है कि उन्होंने युवक के पीछे जासूस लगा रखा था , जिसने उनको उसके दूसरी शादी करने की जानकारी दी । उसके बाद वो मथुरा से गदरपुर पहुंचे । कीर्ति सैनी के भाई का कहना है कि इस लड़के ने उनकी बहन को भी धोखा दिया था और आज गदरपुर में भी यह धोखे से शादी कर रहा था । लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे की चप्पलों से धुनाई कर दी । पुलिस लोगों की भीड़ से दूल्हे को बचाकर गदरपुर थाने में ले आई।