काशीपुर : नागनाथ मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी के माल सहित तीन चोर गिरफ्तार

0
1760

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने नागनाथ मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित 3 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के ग्राम धमोली थाना द्वारघाट निवासी दीपक नाथ गोस्वामी पुत्र गणेश नाथ गोस्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गुरुद्वारा रोड स्थित नागनाथ मंदिर में पुजारी है। 16 अप्रैल की शाम को रोजाना की भांति सांयकालीन आरती के लिए मंदिर के मुख्य कक्ष में गया तो देखा कि मंदिर के शिवालय पर चढ़ाया गया पंचमुखी तांबे का नाग गायब था। उन्होंने यह बात तुरंत मंदिर के सचिव अनिल कुमार त्यागी को बताईं। इसके बाद पुजारी व सचिव ने पंचमुखी नाग को काफी तलाश किया। परन्तु कोई पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मंदिर में चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की तो प्रकाश में आये तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शोएब पुत्र ताहिर निवासी तुफैल का बाग, कटोराताल, काशीपुर, सूरज शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी मौहल्ला कानूनगोयान तथा नन्हे पुत्र बुद्धा निवासी मधुवन नगर लक्ष्मीपुर पट्टी बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया सामान बरामद कर तीनों को जेज भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई नवीन बुधानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल व गिरीश मठपाल शामिल थे।