रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने कोर्ट परिसर उधम सिंह नगर में फिल्मी स्टाइल में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए दो शातिर बदमाशों को मय अवैध हथियारों के गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात को घटित होने से रोक लिया।
बता दें कि कल दिनांक 20/04/2022 को ऊधम सिंह नगर पुलिस को सूचना मिली की थाना किच्छा में हुए समीर हत्याकांड में जेल में निरुद्ध अपराधी अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू पुत्र सतनाम सिंह निवासी फाजलपुर, थाना बहेड़ी, बरेली, उ.प्र. की कोर्ट रुद्रपुर मे पेशी हेतु तिथि नियत है। जिसे कुछ पेशेवर अपराधी अवैध अस्लाह लेकर कोर्ट रुम के अंदर गोलियाँ चलाकर पुलिस एवं कोर्ट की अभिरक्षा से छुडाकर ले जाने वाले हैं।
सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा एसपी क्राइम हरीश कुमार व सीओ रुद्रपुर के निर्देशन में थाना पंतनगर, चौकी सिड़कुल, थाना ट्रांजिट कैम्प, एसओजी की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत दिशा दृनिर्देशों के क्रम में कोर्ट परिसर में सुरक्षा हेतु घेराबंदी कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, साथ ही पुलिस द्वारा अपने गोपनीय एवं तकनीकी सूत्रों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की तो पता चला की उक्त संगीन घटना को अंजाम देने हेतु अपराधी कार व मोटरसाईकिल से आने वाले है।
पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर में आम जनता व अधिवक्तागणों तथा मजिस्ट्रेट की सुरक्षा के दृष्टिगत योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाकर कोर्ट में मौजूद व आने जाने वाले लोगो पर नजर रख चैकिंग अभियान शुरु किया गया। सघन चैकिंग अभियान में पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर में आयी एक सफेद रंग की बलेनो कार को देखकर घेराबंदी कर कोर्ट परिसर में रोक लिया। पुलिस द्वारा चालक व उसके पास खड़े व्यक्ति से पूछताछ की तो कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रिंकू कुमार पुत्र स्व. महेश चन्द्र (उम्र 29 वर्ष) निवासी ए-83, साउथ गणेश नगर, दिल्ली-92 बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम उदय वीरेन्द्र सिंह उर्फ उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क पुत्र अमीर सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी मजरा सिला, थाना गदरपु,र उधम सिंह नगर बताया। दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो दिल्ली निवासी रिंकू के कब्जे से एक पिस्टल कंट्री मेड .32 बोर व 05 जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद हुए तथा दूसरे व्यक्ति उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क के कब्जे से एक लोडेड तमंचा 315 बोर व जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने बताया कि थाना किच्छा से करीब 03 वर्ष पहले ट्रांसपोर्टर समीर की हत्या के मामले में उनका साथी अंग्रेज सिंह काफी समय से जेल में बंद है, जिसकी जमानत नही हो पा रही है तो रिंकू कुमार व उदयवीर ने अपने अन्य साथियों मोहनपुर, दिनेशपुर निवासी जुगराज उर्फ जग्गा प्रधान व ट्रांजिट कैम्प निवासी प्रबल जौहरी उर्फ सन्नी जौहरी व दानपुर निवासी मोनू चीमा व इन्दिरा कॉलोनी, गली नं. 6 निवासी मोनू चीमा तथा पंजाब के कुछ पेशेवर बदमाशों के साथ मिलकर योजना बनायी कि अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू जिसकी आज एडीजे द्वितीय रुद्रपुर कोर्ट में पेशी है जिसे आज ही कोर्ट रुम के अंदर गोलियां चलाकर दहशत फैलाकर पुलिस व न्यायालय की कस्टडी से छुड़वाकर ले जाने की योजना थी। कार्यवाही के दौरान पकड़े गये दोनो शूटरों के अन्य साथी भी आये थे किन्तु पुलिस की टीम को देखते ही वो लोग कोर्ट परिसर के बाहर से ही भाग खड़े हुये जिनकी तलाश हेतु दबिशें दी जा रही है। पकड़े गये दोनों बदमाश शातिर किस्म के पेशेवर शूटर बदमाश है ।
अभियुक्त रिंकू पूर्व में रुद्रपुर के बहुचर्चित पार्षद अपहरण काण्ड में भी जेल में रहा है साथ ही इसके विरुद्ध थाना किच्छा, थाना बहेड़ी, बरेली, थाना भोजीपुरा मुरादाबाद, थाना बिलासपुर रामपुर में लूट के मुकदमे पंजीकृत है। रिंकू करीब 20 दिन पूर्व ही वर्षाे जेल में रहकर बाहर आया है।
.दूसरा अभियुक्त उदयविरेन्द्र उर्फ उदयवीर भी थाना गदरपुर में बहुचर्चित ढाबे पर हुये सिपाही हत्याकाण्ड में आरोपी रहा है जो करीब 02 वर्षो तक जेल में रहा है । अभियुक्त गण के अन्य साथी भी आपराधिक छवि के अभ्यस्त अपराधी है । पुलिस द्वारा सभी बदमाशो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।