पार्षद संघ ने की कूड़ा निस्तारण व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग

0
546

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर निगम पार्षद संघ ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने शहर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग की है।

नगर निगम पार्षद संघ की अध्यक्ष वैशाली गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड में जहां कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है किसी कारणवश वहां आग लगने के कारण वहां के लोग रोषित हैं। जिनके द्वारा वर्तमान में वहां कूड़ा एकत्रित करने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। जिससे शहर में जगह-जगह गंदगी फैल चुकी है। जिससे मच्छर उत्पन्न हो रहे है और डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारियों का भय बना हुआ है। उन्होंने शहर में साफ़ सफाई की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। ताकि शहर में हो रही समस्याओं से निजात मिल सकें।

ज्ञापन देने वालों में नगर निगम पार्षद संघ की अध्यक्ष वैशाली गुप्ता, सादिक हुसैन, फिरोज हुसैन, राजकुमार सेठी, रवि कुमार, विजय कुमार, क्षितिज कुमार आदि शामिल थे।