जसपुर : टोल प्लाजा से बचने के चक्कर में गांव से निकल रहे भारी वाहन, खतरे में पड़ी ग्रामीणों की जान

0
1936

नरेश खुराना
हल्दुआ शाहू (महानाद) : काशीपुर-जसपुर रोड पर बने टोल प्लाजा से बचने के लिए भारी वाहन चालक अपने वाहनों को गांव की सड़कों से निकाल रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र के ग्रामीणों की जान सांसत में आ गई है।

हल्दुआ साहू निवासी रोहित अरोरा एडवोकेट ने बताया कि कुंडा क्षेत्र के अंतर्गत कई औद्योगिक राइस मिलें और पेपर मिले लगी हुई हैं जिनमें आने वाले कच्चे माल से लदे हुए ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक एनएच-74 पर अनियंत्रित रफ्तार से पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम दौड़ रहे हैं और दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रोहित अरोरा ने कहा कि पुलिस/प्रशासन और उच्च अधिकारियों को इस और अति शीघ्र संज्ञान लेकर इनके विरुद्ध कार्यवाही करने की आवश्यकता है अन्यथा किसी भी वक्त कोई भी बड़ा हादसा हो सकता।

रोहित अरोरा ने बताया कि हल्दुआ चौराहे पर टोल प्लाजा बनने से अधिकतर वाहन जो कि भारी वाहन की श्रेणी में आते हैं, वे टोल प्लाजा से न होकर टोल बचाने के चक्कर में हल्दुआ साहू-बाबरखेड़ा लिंक रोड से निकल रहे हैं और सरकार को टोल ना देकर राजस्व का चूना लगा रहे हैं। अरोरा ने कहा कि एक और सरकार को राजस्व की हानि हो रही है तो दूसरी ओर हल्दुआ साहू लिंक मार्ग भारी वाहनों की चपेट में आकर खस्ता हाल हो चुका है तथा ये तीव्र गति से चलने वाले वाहनों की चपेट में आकर गांववाले दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।