जसपुर में नकली टाटा नमक बेचता चर्चित व्यापारी पुलिस हिरासत में

0
1926

ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद 25 हज़ार टाटा नमक की थैलियां बरामद

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसओजी व स्थानीय पुलिस ने टाटा नमक कंपनी के अधिकारी के साथ एक व्यापारी के गोदामों पर छापामारी कर नकली टाटा नमक के 25 हजार पैकेट बरामद किए है। साथ ही नकली नमक बना रहे व्यापारी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को पंजाब से आए टाटा नमक कंपनी के निदेशक रमेश दत्त ने बताया कि बीते एक माह से स्थानीय एजेंटों द्वारा एक व्यापारी के नकली टाटा नमक बेचे जाने की शिकायत मिलने पर कंपनी के अधिकारियों ने 15 दिन पहले बाजार में बिक रहे नमक को खरीद कर उसकी प्रयोगशाला में जांच की थी। प्रयोगशाला में नमक नकली पाया गया। अधिकारी एक सप्ताह से क्षेत्र में रहकर रेकी कर रहे थे। टाटा कंपनी के नकली नमक बेचने वाले व्यापारी का पता चलने पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। जिसके बाद कंपनी की टीम ने एसओजी और स्थानीय पुलिस के साथ व्यपारी के 7 गोदामों पर छापामारी कर 25 हजार नकली टाटा नमक के पैकेट बरामद किए। टीम ने बताया कि व्यापारी के क्षेत्र में 14 गोदाम हैं। सभी गोदामों पर छापामारी की जाएगी।

यहां बता दें कि जसपुर निवासी व्यापारी सुशील कुमार पुत्र रतनलाल उर्फ रतन मुनीम ने किसी स्थान पर नकली नमक बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। जिसकी तलाश जारी है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर एसओजी के साथ पुलिस टीम भेजी गई है। व्यापारी के गोदामों पर छापामारी कर रही है। तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।

टाटा नमक कंपनी के निदेशक रमेश दत्त ने बताया कि व्यापारी सुशील कुमार द्वारा बेचे जा रहे आयोडीन रहित नकली नमक खाने से घेंघा, कैंसर, गले का रोग एवम चर्म रोग पैदा हो सकता है। बीते एक वर्ष से चर्चित व्यापारी नकली नमक बेच रहा था। क्षेत्र में कंपनी के नमक की बिक्री कम होने एवं स्थानीय एजेंटों की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है।

नगर के चर्चित व्यापारी सुशील उर्फ मुनीम के गोदामों पर अनेकों बार अनेकों कंपनियों के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई कर नकली सामान बरामद किया जा चुका है किंतु अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। कुछ दिन पूर्व इस चर्चित व्यापारी द्वारा नवरात्रों के धार्मिक दिनों में कोटू के आटे में चावल का आटा मिलाकर बेचे जाने की शिकायत मिली थी। खाद्य सुरक्षा टीम ने एक आटा चक्की पर छापामारी कर नकली कूटू का आटा बरामद किया था।