घर से चुरा ले गया था लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस, पुलिस ने भेजा बड़े घर

0
318

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस चुराकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कल दिनांक 12/05/2022 को गुरसिमरन सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी रजपुरारानी, थाना आईटीआई, काशीपुर द्वारा अपने घर से एक लाइसेन्सी रिवाल्वर मय 10 कारतूस चोरी हो जाने की सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने आईटीआई थाने में एफआईआर नम्बर 180/22 धारा 380 भादवि बनाम कृपाल सिंह पंजीकृत कर जांच शुरु की गई।

लाइसेन्सी रिवाल्वर के चोरी होने व रिवाल्वर से कोई गम्भीर घटना घटित हो सकने की संभावना पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन व सीओ श्री वीर सिंह के निर्देशन व पर्यवेक्षण में चोरी गये रिवाल्वर व कारतूस की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उक्त क्रम में आईटीआई पुलिस द्वारा आज दिनांक 13/05/2022 को सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर जैतपुर मोड़ पर अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र सोमती निवासी ग्राम रजपुरा रानी, आईटीआई के कब्जे से चोरी गया लाइसेन्सी रिवाल्वर व 10 कारतूस बरामद किये गये। अभियोग मे अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।