काशीपुर : डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सुनी लोगों की समस्याएं

0
385

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि विवेचना अधिकारी पीड़ित पक्ष के सीधे संपर्क में रहें। उन्हें मुकदमे के हर स्टेप की जानकारी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। खासकर पॉक्सो, महिला अपराध, एससी उत्पीड़न के केसों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीआईजी डा. भरणे शुक्रवार शाम कोतवाली परिसर में पीड़ित संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि थाने और कोतवाली में दर्ज मुकदमों में समय रहते सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होनी चाहिए। आदतन अपराधियों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आए और चार्जशीट लगाने के बाद कोर्ट में भी मजबूत पैरवी करें, ताकि लोगों में कानून और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। डीआईजी ने कहा कि थाने का सीयूजी नंबर न उठाने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मौ. यासीन ने कहा कि उसने अपनी बेटी का विवाह एक मार्च 2022 को बरेली निवासी सीए से किया था। ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया तो उसकी बेटी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। डीआईजी ने सीओ वीर सिंह को इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।

निवारमुंडी, जसपुर निवासी जगवती ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने की शिकायत की। लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी जेबा ने कहा कि उसका निकाह 26 अगस्त को रामनगर निवासी युवक से हुआ था। दहेज की मांग को लेकर उसे बुरी तरह मारा पीटा गया। पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। कुंडा निवासी शेर अली ने कहा कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर मारपीट की। पुलिस ने मारपीट की मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

एक युवक ने बताया कि प्रेम सिंह उर्फ पादरी कई लोगों पर जानलेवा हमले कर चुका है। जमानत पर छूटने के बाद वह वारदात को फिर अंजाम दे देता है। डीआईजी ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आईटीआई क्षेत्र की एक महिला ने तीन युवकों के खिलाफ बेटी को परेशान करने की शिकायत की। डीआईजी ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुन निस्तारण के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी चंद्रमोहन सिंह, सीओ वीर सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी, जसपुर कोतवाल धीरेंद्र सिंह, आईटीआई प्रभारी आशुतोष सिंह, कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी आदि मौजूद थे।