आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर निवासी एक युवक की रामनगर के बांगाझाला नदी में डूबकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव आज जैसे ही रामनगर से काशीपुर पहुंचा परिजनों में मातमी कोहराम मच गया। आज अपराहन बाद नम आंखों से मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
बता दें कि मौहल्ला काजीबाग निवासी आयान ;20 वर्षद्ध पुत्र असलम कल बुधवार को मौहल्ले के ही परवेज, आसिम उर्फ भूरा व राजा नामक दोस्तों के साथ दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सैर सपाटा करते हुए रामनगर के सीताबनी मार्ग पर बांगा झाला नदी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि शाम को उपरोक्त सभी चारों युवक नहाने के उद्देश्य से नदी के पानी में उतर गए। इस दौरान नदी में स्नान करते हुए आयान नामक युवक गहरे पानी में जाकर डूब गया। परवेज कासिम व राजा ने तमाम मशक्कत के बाद गहरे पानी में डूबे आयान को किसी तरह बाहर निकाला।
जैसे ही मामले की सूचना रामनगर पुलिस को मिली उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उसे मोर्चरी भिजवा दिया। उधर दूसरी ओर मृतक परिजनों को जब दुखद घटना का पता चला तो वह घटना को सुनकर अवाक रह गए। मृतक परिवार मे घटना के बाद से ही मातमी सन्नाटा पसरा है। पोस्टमार्टम के बाद आज जैसे ही मृतक का शव रामनगर से काशीपुर स्थित उसके आवास लाया गया परिजन व संबंधी दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक के घर के पास स्थानीय लोगों का हुजूम इकट्टा था। जौहर की नमाज के बाद मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस अवसर पर सभी की आंखें नम रही। मृतक दो भाई तथा दो बहनों में सबसे छोटा है। उसके पिता मवेशियों का कार्य करते हैं। अचानक घटी घटना को लेकर परिवार में शोक व्याप्त है। साथ ही लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष भी है।
बता दें कि रामनगर के गर्जिया, भंडार पानी, पुराने झूला पुल, सीताबनी रोड सहित बैराज आदि दर्जनों स्थानों पर सैर सपाटा करने के लिए सैकड़ों की तादाद में स्त्री, पुरुष, बच्चे आदि दूरदराज से पहुंच रहे हैं। लेकिन पर्यटकों के सुरक्षा की यदि बात की जाए तो वह पूरी तरह नदारद है। स्नान के दौरान नदी में डूब कर मौत होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। रामनगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर नदी में डूब कर अब तक दर्जनों जिंदगियां मौत के मुंह में समा चुकी हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन या फिर वन विभाग के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर नहीं आए।