काशीपुर : फ्लाईओवर निर्माण को लेकर ठेकेदार और इंजीनियर से भिड़े व्यापारी

0
1714

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की निर्माणदायी कम्पनी द्वारा सर्विस रोड न बनाये जाने से व्यापारी गुस्सा हैं। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किए जा रहे धरने का असर उस वक््त देखने को मिला, जब एनएच के अधिशासी अभियंता आरओबी का निरीक्षण करने पहुंचे तो व्यापारियों की उनसे तीखी नोकझोंक हो गई।

काशीपुर पहुंचे एनएच के अधिशाषी अभियंता संजीव राठी निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी अन्य व्यापारियों के संग धरने पर बैठे हुए थे। ईई के पूछने पर प्रभात साहनी ने उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी। इस दौरान केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई भी वहां पहुंचे। उन्होंने ईई को बताया कि फ्लाईओवर को ठेकेदार अपनी मनमर्जी से ठेके की शर्तों का दुरुपयोग कर कार्य का कोई न कोई बहाना बनाकर अपना फायदा कर रहा है। काशीपुर के पूरे व्यापार को नुकसान पहुंचाया गया है। व्यापारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार दीपक बिल्डर की लापरवाही के कारण काशीपुर की जनता बेमियादी अनशन पर बैठने को मजबूर है। साथ ही कहा कि पुल की गुणवत्ता भी बहुत खराब है।

जिसके बाद दीपक बिल्डर के कर्मचारी अजय शर्मा भी वहां पहुंचे। जिसके बाद सभी लोगों में खूब गर्मा गर्मी हुई। इसके बाद एनएच के अधिकारी व्यापार मंडल के साथ नगर निगम पहुंचे। जहां घंटों की बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

बैठक के बाद ईई संजीव राठी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शुक्रवार को ठेकेदार के सीनियर अधिकारी काशीपुर आ रहे हैं। जिसके बाद वह टाइम लाइन देंगे। इसके बाद उम्मीद है कि जून माह के अंत तक सिविल वर्क पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उसके बाद रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाले फ्लाईओवर का समय दिया जाएगा।