रात के अंधेरे में लिप्टिस के हरे पेड़ काटकर ले जा रहे थे तस्कर, ग्रामीणों ने पकड़ा

0
291

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : वन विभाग की अनदेखी के चलते जंगल से पेड़ों के कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हौसले बुलंद होने पर तस्कर बेखौफ जंगल से हरे पेड़ काटकर तस्करी कर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हैं।

शुक्रवार की रात करीब 12 बजे तस्कर वन क्षेत्र से लिप्टिस के हरे पेड़ों के गिल्टे ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर ले जा रहे थे। इस दौरान कुछ दूरी पर वन चौकी कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। ग्राम जगतपुर के पास ग्रामीणों ने तस्करों को रोककर जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन वह कोई संतोषजनक बात नहीं बता सके। मौका पाकर तस्कर लिप्टिस के गिल्टे पलट ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए।

ग्राम प्रधानपति रकविंदर सिंह ने बताया कि तस्कर लिप्टिस के कई गिल्टे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हे रोक कर पूछा, लेकिन वह गिल्टे छोड़कर भाग निकले। वन क्षेत्राधिकारी को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन वन विभाग की टीम रात भर मौके पर नहीं पहुंची। सुबह गिल्टे उठाकर ले गए हैं।

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र राजवर ने बताया कि गिल्टे उठवा लिए गये हैं। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।