जसपुर : गौवंशीय पशुओं की समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

0
362

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तरी देव धाम कल्याण समिति के सदस्यों ने जसपुर क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं द्वारा लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए उप जिलाधिकारी जसपुर को एक ज्ञापन सौंपा।

समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को दिए ज्ञापन में आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाये जाने एवम नगर में रस्सी का फंदा लगा कर घूम रहे एक घायल नंदी बैल की चिकित्सीय उपचार हेतु मदद कराए जाने की मांग की। समिति के सदस्यों ने बताया कि घायल अवस्था में एक नंदी बैल जिसके गले में रक्तस्राव हो रहा है, घायल बैल रस्सी बंधे, क्रूर यातनाएं सहते हुए दयनीय हालत में सूत मिल क्षेत्र में घूम रहा है। जिससे वहां के स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसे समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आता है। समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा से तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी एवं नगर पालिका द्वारा नंदी बैल की मदद करवाने की अपील की।

ज्ञापन देने वालों में महाराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुकेश चौहान, चंद्रपाल सिंह, नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।