ऋषिकेशः रिवर राफ्टिंग के शौकीन है तो अब दो महीने करना होगा इंतजार, लगी रोक…

0
341

ऋषिकेशः मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगा में होने वाली विश्व प्रसिद्ध वाइट रिवर राफ्टिंग मानसून की दस्तक के बाद गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते आज से रोक दी गई है। अब 2 महीने बाद राफ्टिंग के शौकीनों को एक बार फिर रिवर राफ्टिंग का मौका मिलेगा, तब तक इंतजार करना होगा।

आपको बता दें कोविड काल के बाद इस वर्ष सीजन में लगभग 5 लाख से ज्यादा सैलानी मुनिकीरेती में रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठा चुके हैं, जिससे व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी है।राफ्टिंग और कैंपिंग व्यवसाय से जुड़े वैभव थपलियाल का कहना है कि इस बार के सीजन ने तीन सालों की मायूसी को एक झटके में दूर कर दिया ।

राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि इस व्यवसाय को बिना किसी सरकारी मदद के यहां के नौजवानों ने खड़ा किया है सरकार को इस व्यवसाय की मदद और इंफ्रास्ट्रेकचर मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने होगे,बहरहाल

अगर आप भी रिवर राफ्टिंग के शौकीन है और इस सीजन में राफ्टिंग का लुफ्त उठा नहीं पाए तो थोड़ा इंतजार कीजिए, गंगा का जल स्तर कम होते ही सितंबर में बार फिर राफ्टिंग शुरू हो जाएगी ।

ऋषिकेशः रिवर राफ्टिंग के शौकीन है तो अब दो महीने करना होगा इंतजार, लगी रोक…