काशीपुर : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मुरादाबाद रोड स्थित हिन्द हॉस्पिटल सील

0
4527

नरेश खुराना/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड स्थित हिन्द अस्पताल में अनियमितताएं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सील कर दिया। विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दूसरी पैथी के अनाधिकृत डॉक्टर मरीजों का उपचार करने सहित अनेकों अनियमितताएं मिलीं थी। जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई।

बता दें कि एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा के साथ नायब तहसीलदार राकेश चंद, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत, वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय डॉ. आनंद कुमार ने मुरादाबाद रोड स्थित हिन्द अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में लगभग 250-300 मरीज मौजूद थे। अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं मिला। मरीजों का इलाज अस्पताल के संचालक मौहम्मद आसिफ कर रहे थे।

आसिफ ने बताया कि चिकित्सालय डॉ. नवनीत कुमार बेनवाल के नाम पर एलोपैथिक विभाग में पंजीकृत है। उन्होंने अपनी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक की डिग्री दिखाई। टीम ने डिग्री को संबधित पैथी इलाज के लिए वैध नहीं बताया। निरीक्षण के दौरान लगभग डेढ़ घंटे बाद डॉ. नवनीत कुमार बेनीवाल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में मौ. आसिफ ही मरीजों का उपचार करते हैं। निरीक्षण में दो स्टाफ नर्स भी नहीं मिलीं।

उधर, मेडिकल स्टोर पर औषधियों के निरीक्षण में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एफएसएसएआई मार्का औषधियां मिलीं। जिनकी सैंपलिंग डॉ. आशुतोश, डॉ. सुधीर और डॉ. आनंद ने की। डॉ. आशुतोष पंत ने संभावना जताई की जो आयुर्वेदिक औषधियां मिली हैं वह अन्य औषधि और रसायन का मिश्रण हो सकता है। इसके अलावा मौके पर कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं था। अस्पताल में बिना लैब टेक्नीशियन के लैब संचालन हो रहा था और मेडिकल स्टोर पर कोई फार्मासिस्ट भी नहीं था।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को कुछ प्रतिबंधित दवाईयां भी मौके पर मिलीं। अस्पताल में गंदगी भी मिली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया। तमाम अनियमितताएं मिलने पर टीम ने अस्पताल को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया।