जसपुर : शुरु हुई रामलीला मंचन की तैयारी, रवि सिंह बने छठी बार अध्यक्ष

0
616

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पंडित उमादत्त रंगमंच मौहल्ला जटवारा श्री रामलीला कमेटी जसपुर 2022 के रंगमंच की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। जहां चौधरी रवि सिंह एडवोकेट को सर्वसम्मति से श्री रामलीला कमेटी मौहल्ला जटवारा का छठी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

बता दें कि विगत वर्षों कोरोनावायरस के चलते प्रशासन की अनुमति ना मिलने के कारण रामलीला कमेटी का आयोजन नहीं किया जा सका था। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं में रामलीला की तैयारियों को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। ठाकुर मंदिर प्रांगण में कल देर शाम एक सभा का आयोजन मास्टर सीता राम की अध्यक्षता में किया गया। जहां सर्वसम्मति से चौधरी रवि सिंह एडवोकेट को रामलीला कमेटी मौहल्ला जटवारा का सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

श्री रामलीला कमेटी मौहल्ला जटवारा के अध्यक्ष को लेकर सभा से 2 दिन पूर्व नगर में मुनादी कराई गई। लेकिन सभा में पहुंचे सभी महानुभावों द्वारा लगातार 6 वर्ष से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रहे चौधरी रवि सिंह एडवोकेट के कार्यों की सराहना करते हुए उनके नाम पर अध्यक्ष की मोहर लगाई। रवि चौधरी ने सभा में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा भगवान राम के कार्य में पूरी निष्ठा के साथ सेवा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान रामलीला कमेटी के महामंत्री गजेंद्र पालु ने रामलीला कमेटी के पुराने बचत फंड का लेखा-जोखा दिया। कहा कि कमेटी के पास रखीशेष धनराशि को उमादत्त रंगमंच के सौंदर्यीकरण में लगाया जाएगा। सभा के बाद पंडित उमादत्त रंगमंच के संस्थापक के प्रपौत्र सुभाष शर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के महामंत्री गजेंद्र सिंह पालू, राजेंद्र गर्ग, दिनेश कश्यप, विजय जोशी, पिंटू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गजराज सिंह, चौधरी चंद्रपाल सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, चौधरी मनदीप सिंह एडवोकेट, विजेंद्र जोशी बालिस्टर, संजय कुमार, कृष्ण कुमार, सोनू, मिंटू, चौधरी संदीप, पिंटू, चौधरी हीरा सिंह, महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।