सोलर पंप लगाने पर मिलेगी सब्सिडी, 5 करोड़ से होगा गूलों का निर्माण : डॉ. सिंघल

0
451

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जसपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से सिंचाई के लिए गूलों का निर्माण किया जायेगा।

पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने कहा कि जसपुर विधानसभा के ग्राम करनपुर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगभग 2 किमी गूल निर्माण, ग्राम अंगदपुर और ढकिया में लगभग 3 किमी गूल निर्माण, ग्राम बाबरखेड़ा में 1.70 किमी., ग्राम हल्दूआ साहू में अलग अलग स्थानों पर लगभग 4.5 किमी, ग्राम बक्सौरा में दो स्थानों पर लगभग 3 किमी, ग्राम टीला में 750 मीटर गूल का निर्माण होगा। ये कार्य दो चरणों में पूरा होगा। जिसकी वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है और प्रथम चरण के कार्याे के टेंडर भी हो चुके हैं, जिनका निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा।

डॉ सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री कुमुम योजना के तहत विधानसभा जसपुर में 120 सोलर पंप भी लगाए जाएंगे। जिसमें किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी। जिनके लिए आवेदन भी प्रारंभ हो चुके हैं। पूर्व विधायक ने किसानों से भी अपील है कि अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाएं। सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया है।

इस अवसर पर मण्डी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुम्बर, विनीत चौहान, नगर मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिद्धू, ग्राम प्रधान ओंकरदीप, समरपाल सिंह, ग्राम प्रधान राजू, सुखदेव सिंह, गुरचरण सिंह, महामंत्री डॉ. सुदेश चौहान, विनोद कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।