टनकपुर पुलिस ने बचाई डॉक्टर लाइन में चाट का ठेला लगाने वाले श्याम की जान

0
1069

टनकपुर (महानाद) : काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर से टनकपुर शादी समारोह में आये 28 वर्षीय श्याम शर्मा पुत्र राजकुमार जो कि शारदा स्नान घाट टनकपुर के पास स्नान करते समय अचानक नदी के तेज बहाव में बहने व डूबने लगा। परिजनों व आस पास के लोगों द्वारा मदद की गुहार लगाने पर स्नान घाट में ड्यूटीरत जल पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल नदी के तेज बहाव से श्याम शर्मा को सकुशल बचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

बता दें कि श्याम शर्मा डॉक्टर लाइन काशीपुर में चाट का ठेला लगाता है।

बचाव टीम में गोताखोर रविन्द्र कुमार पहलवान, कां. दिनेश प्रसाद जल पुलिस तथा आपदा मित्र किशोर कुमार शामिल थे।