काशीपुर : पेट्रोल पम्प लूटने की बना रहे थे योजना, 3 गिरफ्तार

0
636

आकाश गुप्ता
काशीपुर/कुंडा (महानाद) : कुंडा पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुये तीन अभियुक्तों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में नशे एवं अपराध नियंत्रण/सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार व सीओ काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुण्डा प्रदीप नेगी के नेतृत्व में आज दिनांक- 24/07/2002 को एसआई मनोहर चन्द का त्रिलोक सिंह, कां. नरेश चौहान, संजय कुमार, कुन्दन भौर्याल के साथ जब क्षेत्र में कानून/ शान्ति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण ड्यूटी में गश्त पर थे तो मुखबिर की सूचना पर बैलजुड़ी रोड पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो भवनों के मध्य दीवार की आड़ में लूट की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों जरीफ उर्फ सिकन्दर पुत्र यामीन उर्फ शरीफ, जुबैर पुत्र यामीन उर्फ शरीफ तथा साहिल उर्फ सोनू पुत्र इमामुद्दीन को पकड़ा गया।

जिनकी तलाशी पर अभियुक्त जरीफ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस व जुबेर के कब्जे से एक रामपुरिया चाकू व साहिल उर्फ सोनू के कब्जे से भी एक रामपुरिया चाकू बरामद हुआ। शरीफ और जुबेर दोनों सगे भाई है तथा नशे के चक्कर में साहिल उर्फ शानू के साथ भी इनकी दोस्ती हो गयी। उक्त तीनों अभियुक्तगण रात्रि में मोटरसाइकिल लूट कर उक्त मोटर साईकल से गढ़ीनेगी रामनगर रोड में सुनसान में स्थित नये खुले पेट्रोल पंप विमला फिलिंग स्टेशन में लूट करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से योजना को सफल होने से पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर एफआईआर सं. 186/2022, धारा- 398/401 आईपीसी व धारा- 3/4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1.शरीफ उर्फ सिकन्दर पुत्र यामीन उर्फ शरीफ, निवासी मजार के पीछे बैलजुड़ी ,थाना- कुण्डा ,जनपद- ऊधमसिंह नगर, उम्र 32 वर्ष,
2. जुबैर पुत्र यासीन निवासी मजार के पीछे उपरोक्त, उम्र 35 वर्ष,
3. साहिल उर्फ सोनू पुत्र इमामुद्दीन निवासी ढेलाबस्ती बाँसफोडान थाना- काशीपुर, उम्र 21 वर्ष ।

पुलिस टीम में एसओ कुंडा प्रदीप नेगी, एसआई मनोहर चन्द, कां. त्रिलोक सिंह, संजय कुमार, नरेश चौहान, बलवन्त सिंह तथा कुन्दन भौर्याल शामिल थे।