उत्तराखंड कैबिनेट में इन मुद्दों पर लगी मुहर, पढ़ें महत्वपूर्ण फैसले…

0
854
देहरादून (महानाद) : देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। बैठक में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगी है।

पढ़ें फैसले

  • योजना आयोग की नियमावली संशोधन पर मुहर।
  • लैब टेक्नीशियन की भर्ती में अब नियमों में होगा संशोधन।
  • ई-ऑफिस की व्यवस्था को मंत्रिमंडल ऑफिस में भी की गई शुरू.
  • सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को दी गई स्वीकृति.
  • एमएसएमई में 2015 में लाई गई नीति में सब्सिडी से जुड़े नियमों में किया गया संशोधन.
  • सैड और भूखंडों के नियमों में एमएसएमई के तहत किया गया संशोधन.
  • हाल ही में विधानसभा सत्र को लेकर समाप्ति को लेकर एक मंत्रिमंडल में मुहर.
  • कौशल विकास सेवा नियमावली को मिली स्वीकृती.
  • सोनप्रयाग के विकासकार्यों के लिए अब केदारनाथ में काम कर रही एजेंसी को दी गई मंजूरी.
  • गदरपुर की चीनी मिल की 110 एकड़ अतिरिक्त भूमि को अब विभागों से पूछने के बाद ही किया जाएगा डिस्पोजल.

वहीं, इस बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने विदेश दौरे और चंदन राम दास अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते शामिल नहीं हो पाए ।