जसपुर : हो गया ठेका, रामलीला और दशहरा मेले में लीजिए बीड़ी, सिगरेट, गुटके का आनंद

0
340

पराग अग्रवाल                                                                                                              जसपुर (महानाद) : श्री रामलीला मंचन के मद्देनजर पंडित उमादत्त रंगमंच मौहल्ला जटवारा श्री रामलीला कमेटी जसपुर के रंगमंच की तैयारी के दृष्टिगत रामलीला मंचन के दौरान रामलीला प्रांगण में लगने वाली पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, मूंगफली आदि दुकानों की नीलामी कराई गई।

श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला ग्राउंड में लगने वाली दुकानों की ठेकेदारों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। जिसमें पुराने शिव मंदिर ग्राउंड में लगने वाला दशहरा मेले का ठेका प्रकाश कुमार के नाम छूटा, चाय की दुकान का ठेका जितेंद्र शर्मा, पान बीड़ी सिगरेट आदि का ठेका दीपक कुमार तथा मूंगफली आदि का ठेका संजीव कुमार के नाम छूटा।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी रवि सिंह एडवोकेट ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 10 प्रतिशत की ठेके में वृद्धि हुई है। श्री रामलीला मंचन को लेकर कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों में उत्साह का माहौल है।

बता दें कि विगत वर्षों कोरोना काल के चलते श्री रामलीला मंचन का कार्यक्रम नहीं किया जा सका था। बावजूद इसके किसी भी वर्ष में पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका आदि की दुकानों की बिक्री की खुलकर पुष्टि नहीं हो पाई थी। 2022 में होने वाली मौहल्ला जटवारा श्री रामलीला कमेटी जसपुर ने श्री रामलीला परिसर में लगने वाली दुकानों क्रमशः पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, मूंगफली आदि की नीलामी कर दी। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी रवि सिंह एडवोकेट ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी में लगने वाली सभी दुकानों की नीलामी कर दी गई है लेकिन लॉटरी कूपन अभी तक ठेके द्वारा नहीं हो पाई है। अध्यक्ष श्री रवि चौधरी ने बताया कि जो भी इच्छुक व्यक्ति रामलीला कमेटी में इनामी कूपन आदि का ठेका लेना चाहते हो तो कमेटी से संपर्क करें।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के महामंत्री गजेंद्र सिंह पालू, राजेंद्र गर्ग, अशोक कुमार शर्मा, चौधरी मनदीप सिंह एडवोकेट, विजेंद्र जोशी बालिस्टर, संजय कुमार, सोनू, मिंटू ,चौधरी संदीप, महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश कश्यप, विजय जोशी, पिंटू अग्रवाल, शिव कुमार रुहेला, मास्टर,चौधरी चंद्रपाल सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।