महिला वन दरोगा आत्महत्या मामले में पति उसकी प्रेमिका तथा ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
1482

आकाश गुप्ता
रामनगर/काशीपुर (महानाद) : महिला वन दरोगा की आत्महत्या के मामले में दरोगा के भाई ने कोतवाली में मृतक के पति, उसकी प्रेमिका और बहनोईके खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

काशीपुर निवासी रविंद्र कुमार ढींगरा ने रामनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन ललिता रत्नाकर का विवाह सन 1997 में जस्सागांजा निवासी मुकेश कुमार के साथ हुआ था। मुकेश का किरन नाम की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर आये दिन ललिता और उसके पति मुकेश के बीच विवाद होता रहता था। जिसके चलते विगत 14 जून को रामनगर कोतवाली में आगे से किरन से संबंध विच्छेद करने की शर्त पर दोनों के बीच समझौता भी हुआ था। लेकिन उसके बाद भी ललिता और मुकेश के बीच झगड़ा होते रहा। रविन्द्र ने आरोप लगाया कि मुकेश ने ललिता को आत्महत्या के लिए उकसाना शुरू कर दिया। जिसके चलते 31 जुलाई को ललिता ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस ने रविंद्र की तहरीर पर मुकेश, उसके जीजा सुनील राही, और मुकेश की कथित प्रेमिका किरन के खिलाफ धारा 306/323/504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।