सीओ वीर सिंह ने किया बाइक चोरी मामले का खुलासा : कहा, गुडवर्क जसपुर पुलिस

0
1304

(यूपी निवासी चार गिरफ्तार, दो फरार)

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई दो मोटर साइकिल, दो चाकू, दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया।

मंगलवार को कोतवाली जसपुर में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सीओ वीर सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह पुत्र किशोरी सिंह निवासी पूरनपुर द्वारा बाइक तथा मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसे लेकर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा पन्तफार्म के पास अफजलगढ़ हाईवे से 4 अभियुक्तों को मय चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन तथा 2 अवैध तमंचों एवं 2 अवैध चाकू तथा अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मधुर पुत्र महिपाल सिंह नि. नगला कमाल, आजमपुर, डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, रितिक विश्नोई पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी महमूदपुर माफी, कांठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, गुरसेवक पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी पायंदापुर, रामनगला, कांठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, शुभम पुत्र हरिओम निवासी ग्राम रैनी, स्योहारा जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि गिरोह के 2 सदस्य हीरा सिंह पुत्र शीशा सिंह निवासी रामसराय, काँठ, जिला मुरादाबाद हाल गड्ढा कालोनी काशीपुर, अमनदीप पुत्र निशान सिंह फरार होने में कामयाब हो गए हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल अशोक कुमार, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई गणेश दत्त भट्ट, सुरेंद्र प्रताप, धीरज वर्मा, कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, पीआरडी अशोक कुमार, कां. जगदेव सिंह, राजकुमार, यतेंद्र रावत शामिल थे।

सीओ वीर सिंह ने कहा जसपुर कोतवाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में बेहतर कार्य का प्रदर्शन करते हुए मामलों का खुलासा कर रही है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।