साहब, मेरे पति को दिखता है कम, नहीं करता है काम, मांगता है दहेज

0
1083

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने एक महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति सहित 3 लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हजरत नगर, बर्फ फैक्टरी के सामने, मौ. अल्ली खाँ, काशीपुर निवासी अर्शी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 साल पूर्व उसका निकाह मौ. गुलफाम पुत्र मौ. आरिफ निवासी मौहल्ला अल्ली खाँ, काशीपुर जिला उधमसिंह नगर के साथ हुआ था। निकाह के पश्चात से ही उसका पति मौ. गुलफाम, ससुर मौ. आरिफ तथा सास शबीना उससे दहेज में 50,000/- रुपये नकद व बुलेट मोटर साईकिल की माँग करने लगे। ये लोग प्रार्थिनी का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते आ रहे है।

अर्शी ने बताया कि एक दिन उसके पति ने उसे अपने दोस्त मौ. नईम निवासी मौहल्ला अल्ली खाँ के यहाँ रुपये लेने भेजा और इस दौरान उसकी वीडियो बना ली और कहने लगा कि तू बदचलन है। विगत 4.06 2022 को ईद के पश्चात वह अपने मायके गयी और उसके बाद 10.06 2022 को ससुराल गई तो उसके पति मौ. गुलफाम व उसके ससुर मौ. आरिफ ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और अब कह रहे हैं कि हम तुझे तलाक दिलवायेंगे।

अर्शी ने बताया कि मौ. गुलफाम से उसके एक 3 साल का पुत्र मौ. रयान है, जिसको उसके पति ने अपने घर रख रखा है और प्रार्थिनी को दिखा भी नहीं रहे हैं। उपरोक्त मामले को चौधरियों में भी रखा गया परन्तु उसके ससुरालियों ने कोई बात नहीं मानी। उसने बताया कि इन लोगों ने उसे धोखा देकर शादी की है। उसके पति की आँखों से भी कम दिखाई देता है और कमाता भी नहीं है। इससे पूर्व भी उन्होंने उसके ऊपर गलत-गलत इल्जाम लगाकर घर से निकाल दिया था।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 3, 4, 323, 498ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।