आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री को को सीज कर दिया। मौके से 1 कुंटल 25 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक तथा 2 कुंटल 25 किलो कच्चा प्लास्टिक दाना बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए सूर्या चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार कबाड की दुकानों का चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान हरियावाला तिराहा से बाबरखेड़ा सडक की दाहिनी तरफ स्थित एक कबाड़ की दुकान को चैक किया गया तो दुकान के चारदीवारी अहाते के अंदर एक टीनशेड के बने कमरे में सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी।
मौके पर मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम संजीत साह पुत्र सुधीर शाह निवासी धर्मपुर पच्चीसा, मानिकचक, मालदा, पश्चिमी बंगाल बताया और उसने कबूल किया कि उक्त फैक्ट्री उसकी ही है। फैक्ट्री में लगभग 125 किलो तैयार सिंगल यूज प्लास्टिक की पन्नियां एवं 225 किलो कच्चा दाना प्लास्टिक बरामद हुआ। चूँकि मौके पर फैक्ट्री में सिंगल यूज प्लास्टिक की पन्नियों का उत्पादन किया जा रहा है। जबकि वर्तमान मे उत्तराखण्ड शासन देहरादून के पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग के 16 फरवरी 2021 की अधिसूचना के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियमानुसार प्रतिबंध एवं प्रतिषेध किया गया है। इसलिए पुलिस ने एसडभ्एम को मामले की जानकारी दी जिस पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार राकेश चंद्र मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री व बरामद माल को सीज कर दिया।
मौके पर सूर्या चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुमित कुमार, चंदन सिंह, सत्येंद्र पाल, कानूनगो फूल सिंह, पटवारी शिशु कुमार आदि मौजूद थे।