जसपुर कोतवाली में एसएसपी ने किया मंदिर का लोकार्पण

0
1020

विधायक, पूर्व विधायक सहित पत्नी के साथ जजमान बने कोतवाल अशोक कुमार
एसपी, सीओ, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने डाली हवन में आहूति

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोतवाली परिसर के नवनिर्मित मंदिर का एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने विधायक एवं पूर्व विधायक सहित पुलिस कर्मियों एवं नगर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मंदिर का लोकार्पण किया। इससे पूर्व देवी -देवताओ की मूर्तियों की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के साथ स्थापना की गई।

आज बृहस्पतिवार को कोतवाली परिसर के नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव परिवार, श्री राम परिवार एवं श्री राधा-कृष्ण सहित 11 देवी देवताओं की मूर्तियों की स्थापना पंडित बाबू नंदन मिश्रा द्वारा वेद- मंत्रों, हवन यज्ञ एवम् पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से की गई। जसपुर कोतवाल अशोक कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने यजमान की भूमिका निभाई। इसके उपरांत कोतवाली में भंडारे का आयोजन भी किया गया तथा श्रद्धा पूर्वक श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने कोतवाली पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह, सीओ वंदना बर्मा, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई विनय मित्तल, समस्त पुलिस स्टाफ सहित विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, राकेश चौहान, खड़क सिंह चौहान, दिनेश शर्मा, अशोक प्रजापति , आरपी सिंह , सनी पधान , हिमांशु नंबरदार, एजाज अंसारी, राजेंद्र बिट्टू, अंकुर सक्सेना, विकल चौहान, संजय राजपूत, कमल चौहान, विकास अग्रवाल, अरविंद कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोतवाली में सेल्फी का रहा क्रेज, लोगों ने कहा ‘वाह एसएसपी’
कोतवाली परिसर में मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकारों, गणमान्य लोगों एवं पुलिस कर्मियों ने अपने कप्तान मंजूनाथ टीसी के साथ सेल्फी/तस्वीरें ली। साथ ही नवनिर्मित मंदिर के चारों तरफ तथा भीतर से भगवान की मूर्तियों के साथ भी सेल्फी लेने का क्रेज बना रहा। नवनिर्मित मंदिर के लोकार्पण को आए एसएसपी मंजूनाथ टीसी इस दौरान मौजूदा गणमान्य लोगों, पत्रकारों एवं अपने पुलिस कर्मियों से जोश खरोश के साथ मिले। उनका यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया।

जाते-जाते नशे की रोकथाम को कह गए एसएसपी मंजूनाथ टीसी
जसपुर कोतवाली परिसर स्थित नवनिर्मित मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात कप्तान मंजूनाथ टीसी ने जसपुर से जाते जाते कोतवाली पुलिस कर्मियों से बढ़ते नशे पर लगाम लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जसपुर क्षेत्र में नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना होगा। नाबालिग नशे का शिकार हो रहे हैं। जहां भी नाबालिक बच्चे किसी भी प्रकार का नशा करते दिखाई दे तो तुरंत नशा सामग्री बेचने एवं खरीदने वालों पर कार्यवाही हो।