विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने 19 जुलाई को एक दुकान से 50 हजार रुपये चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि दिनांक 19-7-2022 को अमर सिंह रावत पुत्र वचन सिंह रावत ने तहरीर देकर विजय नगर, नई बस्ती स्थित उसकी दुकान के गल्ले से दो अज्ञात लोगों द्वारा पचास हजार रुपये चोरी किये जाने के बारे में बताया था। जिसके बाद कोतवाली काशीपुर में मुकदमा एफआईआर सं.521/2022 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई धीरेंद्र परिहार के सुपुर्द की गई।
मामले के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवम 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से कल दिनांक 9/9/2022 को ढेला पुल के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त नूर अली पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी लालपुर, कुंडा, जनपद उधम सिंह नगर एवं मौहम्मद फुरकान पुत्र जाहिद हुसैन निवासी ग्राम बैलजुड़ी, कुंडा चोरी गए माल एवं अवैध तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर एवं आयुध अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बरामद माल का विवरण –
1- अभियुक्त फुरकान से 5000 रुपये नकद बरामद
2- अभियुक्त नूर अली से 2350 रुपये नकद बरामद
3- एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस अभियुक्त नूर अली से बरामद
4- एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस अभियुक्त फुरकान से बरामद
5- चोरी की घटना में प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर