पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर की अग्रणी साहित्य सिंधु संस्था ने हिन्दी दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन कर रजत जयंती मनायी। कवि सम्मेलन में कवियों एवं शायरों ने वातावरण को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन के दौरान वार्षिक पत्रिका मानसी के 19वें अंक का विधायक आदेश चौहान एवं एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार ने विमोचन किया।
आर्य समाज प्रांगण में कवि राजकुमार राज ने कहा ‘लेना एक न देना दो, फिर हम टांग फंसाएं क्यों’, शायर अबरार अली ने कहा, ‘कुछ भी न था, मां-बाप थे घर बार में मेरे, मां-बाप की खिदमत ने धनवान कर दिया’, कवि कुमार विवेक मानस ने कहा, ‘पुराने खत दराजों से उठाकर देखता हूं जब, मेरा मन भटकता है तुम्हें मैं सोचता हूं जब’ कवियत्री डॉ. ऋचा पाठक, विनोद शर्मा, सरफराज नबाज, रेखा राजपूत, संजू चौधरी, निखिलेश पाठक आदि ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। संस्था ने सम्मेलन में आये कवि, शायर, कवियत्रियो को पेनडायरी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मौके पर मौ. यामीन, सुधा अग्रवाल, कृष्णा सिंह, संजय राजपूत, हरिओम सिंह, अहमद हसन शैदा, नसरीन चौधरी, रूबी, गीता आदि मौजूद थे।