काशीपुर मेन बाजार में बंद हुई ई-रिक्शा और बड़े वाहनों की एंट्री

0
1072

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने मेन बाजार में प्रवेश के लिए चार्ट तैयार किया है। जिससे आम जनता को बाजार में खरीदारी करते समय परेशानी का सामना न करना पड़े।

जानकारी देतु हुए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुख्य बाजार में चौपहिया वाहन और ई-रिक्शा का प्रवेश निषेध किया गया है। बाजार में केवल लोग पैदल ही प्रवेश कर सकेंगे। जिसके चलते एमपी चौक, माता मंदिर रोड के पास, किला मौहल्ला, डॉक्टर लाइन और तहसील रोड पर लोहे के बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक को रोका गया है। जहां पुलिसकर्मी भी तैनात है। जो बड़े वाहनों को मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड में प्रवेश करने से रोकेंगे। नियम का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि एमपी चौक के पास जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर रामलीला मैदान में वाहनों को पार्क करवाया जाएगा।