आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक अधिवक्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोपी चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए चौकी प्रभारी का पुतला फूंका। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने डीजीपी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की थी।
बता दें कि मौहल्ला कटोराताल निवासी एम शफीक एडवोकेट ने 2 नवंबर को एसपी काशीपुर को शिकायती पत्र देकर बताया था कि कि 26 अक्टूबर को मौ. कासिम ने उसके पुत्र फैजान सहित तीन लोगो के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि कटोराताल चौकी प्रभारी दरोगा ने उसके पुत्र को केस में बंद करने की धमकी दी। इस कारण 27 अक्टूबर को उन्हें कोतवाली आकर दरोगा को 20,000 रुपये की नकदी दी जो दरोगा ने अपनी कार में रख ली।
मामले में सीओ वंदना वर्मा से आरोप की जांच कराने के बावजूद आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कार्रवाई के लिए आंदोलन की चेतवानी दी। बीते दिन अधिवक्ताओं ने डीजीपी को भी पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की थी। अभी तक कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं ने आज प्रदर्शन करते हुए कटोराताल चौकी पर तैनात दरोगा का पुतला फूंका।
प्रदर्शन करने व पुतला फूंकने वालो में अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, अनिल कुमार शर्मा, सनत कुमार पैगिया, भास्कर त्यागी, कैलाश सिंह बिष्ट, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान, वीरेंद्र चौहान, आलोक माथुर, अब्दुल रशीद नश्तर, उमेश जोशी, संजय रुहेला, राम कुंवर चौहान, नदीम सिद्दीकी, आलम सिसौदिया, शफीक अहमद, विवेक मिश्रा, रईस अहमद आदि शामिल थे।