गदरपुर : भाजपा नेता पर हमले के पाचों आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, कार और बाइकें जब्त

0
1042

गदरपुर (महानाद): एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशनों का पालन करते हुए गदरपुर पुलिस ने महज 12 घंटो में भाजपा नेता के विरुद्ध संगठित होकर जानलेवा हमला करने वाले संगठित गिरोह के पांचों नामजद अभियुक्तों शहबाज पुत्र अशफाक, दिलशाद पुत्र मुश्ताक, जहांबाद पुत्र अशफाक, अशफाक पुत्र मुश्ताक, सरफराज पुत्र नामालूम निवासी पत्थरकूई थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हमले के समय इस्तेमाल की गईं मोटरसाइकिलें और कारें भी जब्त की हैं।

एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि समाज में भय एवं अपराध फैलाने वालों की अब खैर नहीं। उनके विरुद्ध संगीन धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।

आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे भाजपा नेता सचिन बत्रा मुख्य बाजार में महेंद्र पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर हुए गड्ढों को भरवा रहे थे। इसी दौरान पत्थरकुईं निवासी दूसरे समुदाय के दो युवक तेज गति से मोटर साइकिल लेकर निकले। बाइक सचिन बत्रा से टकराते-टकराते बची। जिस पर सचिन ने उन्हें डांटते हुए गाड़ी देखकर चलाने की नसीहत दी। इस पर बाइक सवार युवक सचिन से बहस करने लगे। मौके पर भाजपा नेता और पूर्व व्यापार मंडल महामंत्री मनीष फुटेला भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में बीचबचाव करने लगे।

वहीं, बाइक सवार एक युवक ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और सचिन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। वहां से गुजर रहे विधायक प्रतिनिधि राजेश गुंबर बीच बचाव करने लगे तो युवकों ने उन पर भी लाठियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीन युवकों को हिरासत में लिया। उधर, घटना का पता चलने पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया और भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर के नेतृत्व में करीब 500 कार्यकर्ता थाने के सामने मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए। भाजपा नेताओं की सूचना पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा भी वहां पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने सभी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की और बाजार बंद करवा दिया। वहीं, धरने के चलते मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद होने से सैकड़ों लोग जाम में फंस गए। रात्रि करीब 8.30 बजे एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद भाजपाईयों ने धरना समाप्त किया।