घर में सो रहा 8 माह का मासूम चोरी, जांच में जुटी पुलिस

0
230
हरिद्वार (महानाद) : उत्तराखंड के हरिद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ज्वालापुर में अपने घर में सो रहा 8 माह का मासूम चोरी हो गया है। बताया  जा रहा है कि मासूम की मां बेटे को सोता हुआ छोड़कर कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई। इस दौरान साधु के वेश में कोई बेटे को उठा ले गया। मामले से पुलिस में हड़कंप मच गया। जिले भर में अभियान चलाकर एक साधु वस्त्रधारी और दंपती की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविंद्र कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ भेल में संविदा पर काम करता है। शनिवार की सुबह रविंद्र ड्यूटी गया था और उसकी पत्नी राखी अपने आठ माह के मासूम बेटे के साथ घर पर मौजूद थी। इस दौरान एक साधु वेशधारी भिक्षा मांगने घर पहुंचा था। बच्चे की मां ने साधु को पांच रुपये देकर लौटा दिया और छत पर कपड़े सूखाने चली गई। छत से आकर देखा तो बच्चा गायब था। जिसके बाद महिला ने आस पड़ोस में पता करने पर भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला था तो पुलिस को सूचना दी गई।
दिनदहाड़े बच्चा चोरी की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से जानकारी जुटाने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही पूरी चौकसी बरती जा रही है। पहली प्राथमिकता बच्चे को सकुशल बरामद करना है। वहीं मासूम की मां बेसुध हो गई है।