काशीपुर : पान मसाले की एजेंसी दिलाने के नाम पर महिला ने हड़पे तीन लाख

0
625

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रजनीगंधा पान मसाले की एजेंसी दिलाने के नाम पर एक महिला ने टाईल्स बनाने वाले एक व्यक्ति से तीन लाख रूपये हड़प लिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रतापपुर निवासी रवि इन्दर सिंह पुत्र गुरजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम भीमनगर निवासी हिना रावत पुत्री बलवंत सिंह ने उसे फोन कर बताया कि वह रजनीगंधा पान मसाला कंपनी में चीफ डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है और वह उसे काशीपुर में पान मसाले की एजेंसी दिलवा देगी।

रविन्दर ने बताया कि इसके बाद हिना रावत उसे मीटिंग के बहाने नैनीताल ले गई। वहां जाकर उसने कहा कि हम मिलकर रजनीगंधा की एजेंसी चलायेंगे और तीन लाख रूपये देने के लिए कहा। महिला की बातों में आकर उसने उसे तीन लाख रुपये दे दिये। इसके बाद आरोपी महिला ने उसे विश्वास दिलाने के लिए अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसका वीडियो एक पत्रकार के माध्यम से शूट किया गया। इसके बाद आरोपी महिला उसे एजेंसी दिलाने में टालमटोल करने लगी।

रविन्दर ने बताया कि जब उसे अपने साथ ठगी होने का आभास हुआ तो उसने महिला के बारे में मालूमात की तो पता चला कि वह कई लोगों से पैसा ऐंठ चुकी है और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। जब उसने महिला से अपने पैसे वापिस मांगे तो महिला ने उसे धमकी दी कि अगर तुमने मुझसे अब तीन लाख रूपये मांगे तो मैं थाने में तेरे खिलाफ रिपोर्ट कर दूंगी कि तुमने मेरा शोषण करा है और मेरे साथ छेड़छाड़ आदि करी है। महिला ने कहा कि अब तुम्हारे पास केवल दो अवसर है या तो तुम मुझसे शादी कर लो या फिर बीस लाख रूपये तैयार रखो, नहीं तो मैं तुम्हें जेल भिजवा दंगी, क्योंकि मेरी पुलिस विभाग के अंतर्गत उच्चाधिकारियों से काफी अच्छी खासी पैठ है।

रवि इन्दर ने बताया कि महिला ने 12.09.2022 को जसपुर कोतवाली में जाकर तहरीर दी कि दिनांक 02.09.2022 की रात्रि को वह उसे महिला को कार में बैठाकर जसपुर ले गया और उसके साथ बदतमीजी करी, जोकि एक निराधार झूठ है। उसने बताया कि महिला के खिलाफ सभी सबूत और दस्तावेज वह एसपी कार्यालय काशीपुर में जमा कर चुका है। उसे भय है कि उक्त महिला उसे किसी झूठे केस में फंसा सकती है या फिर उसे जान से मरवा सकती है।

पुलिस ने रवि इन्दर की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।