उत्तराखंडः इस जिले में कल बंद रहेंगे पांचवी तक के स्कूल, डीएम ने दिए आदेश…

0
109

उत्तराखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर और कोहरे को देखते हुए बड़ा अपडेट आया है। ऊधमसिंह नगर के डीएम ने जिले के सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूलों को 28 दिसंबर को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऊधमसिंह नगर के  लिए मौसम विभाग के द्वारा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद ऊधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी डॉ युगल किशोर पंत ने सरकारी, गैर सरकारी, आंगनवाड़ी केंद्रों कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 28 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया है। जिसके आदेश भी जारी किए गए है।

गौरतलब है कि कड़ाके की सर्दी के चलते पूरे उत्तर भारत का बुरा हाल है। इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड सहित दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शीत लहर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। इसी कड़ी में कई प्रदेशों ने स्कूलों में कुछ दिनों के लिए छुट्टी का फैसला किया है।