बड़ी खबर : काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में एसीएमओ तपन शर्मा के साथ मारपीट

0
1971

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कल देर रात्रि एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी पत्नी और पुत्र का इलाज कराने के दौरान जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) के साथ अस्पताल के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और एसीएमओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 2 जनवरी की दोपहर को उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. मनु शर्मा एवं पुत्र अक्षांश शर्मा को सांस के रोग के उपचार के लिए काशीपुर के श्रीकृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ उनकी पत्नी का सीटी स्कैन व बेटे का एक्स-रे कराकर इलाज शुरु किया गया। रात्रि के लगभग 9.30 बजे जब वह घर से खाना लेकर हॉस्पिटल गये तो ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा उनकी पत्नी को एक इन्जेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उनकी पत्नी बेहोश होकर फर्श पर गिर गयी। आनन फानन में उन्होंने अपने पुत्रों की सहायता से पत्नी को बेड पर उठा कर सीपीआर दिया। जिसके काफी देर बाद उन्हें होश आया।

डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि इसी बीच अचानक ही सम्बन्धित स्टाफ नर्स के साथ आठ-दस व्यक्ति कमरे में आये और उनके साथ अभद्रता व गाली गलौज व मारपीट करने लगे। जब उन्होंने व उनके पुत्रों ने इस घटना का मोबाईल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उन्हें ऐसा करने से रोका गया। जिसके बाद डॉ. तपन शर्मा ने इसकी सूचना तुरंत एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजनाथ टीसी और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ तथा काशीपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फोन पर दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस आनन-फानन में श्रीकृष्णा हॉस्पिटल पहुंची जिसके बाद डॉ. तपन शर्मा और उनके परिवार को अपने साथ वहां से ले आई। जिले के एसीएमओ के साथ हुई इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में रोष व्याप्त है।

वहीं, डॉ. तपन शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।