राइस मिल में हुई सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा, 4 गिरफ्तार

0
990

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने स्वयं कमान संभाल कर किया लूट का भंडाफोड़

किच्छा (महानाद) : पुलिस ने खन्ना राइस मिल में हुई सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा करते हुए 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

बता दें कि खन्ना राईस मिल के मालिक संजीव खन्ना पुत्र केसर लाल निवासी खन्ना राईस मिल, किच्छा, ऊधम सिंह नगर ने दिनाक 27 दिसंबर 2022 को किच्छा थाने में तहरीर देकर बताया कि रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने उनकी राईस मिल में घुसकर वहाँ तैनात चैकीदार के सिर तथा चेहरे पर हमला कर चैकीदार को घायल कर दिया और मिल में रखे 65 हजार रुपये लूट कर ले गये। घायल चैकीदार हमले के कारण कौमा में चला गया है। संजीव खनना की तहरीर पर एफआईआर सं. 508/2022 धारा 394 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर डाॅ. मंजूनाथ टीसी द्वारा मामले की गम्भीरता ाकेदेखते हुए स्वयं संज्ञान लेते हुये एसपी सिटी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारंगज ओमप्रकाश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किच्छा, थानाध्यक्ष पुलभट्टा तथा एसआई भुवन चन्द्र जोशी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली किच्छा, एसओजी रुद्रपुर, थाना पुलभट्टा, थाना ट्रांजिट कैम्प के अधिकारी/कर्मचारीगण को शामिल करते हुये टीमों का गठन किया गया।

घटना के सफल अनावरण हेतु नियुक्त की गयी टीमों द्वारा घटनास्थल किच्छा से रुद्रपुर, बहेड़ी, पुलभट्टा, बदायूं, बरेली, बिलासपुर, शीशगढ़, रामपुर, मुरादाबाद क्षेत्र के 500 सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया। दिनांक 8 जनवरी 2023 को प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार को मुखबिर ने सूचना दी की खन्ना राईस मिल में कार्यरत मुनीम सुनील कुमार सिंह द्वारा ही मिल के अन्दर की जानकारी अपने साथियों को देकर लूट की घटना करवायी गयी है। इस सूचना पर सुनील कुमार को थाना तलब किया गया, जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि करन उर्फ कन्नू मेरा बचपन का दोस्त है और मेरा क्लास मेट है। वह खन्ना राईस मिल में नौकरी ढूंढने आता रहता था। मैंने उसे एक दिन खन्ना राईस मिल में 40-50 लाख रुपये होने की बात बतायी। फिर उसके साथ मिलकर खन्ना राईस मिल में लूट करने की योजना बनायी। जिसमें उसके द्वारा अंकुश उर्फ हन्नी, वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा को अपने साथ लिया गया।

दि. 27.12.2022 की रात्रि में लगभग 2.30 बजे करन उर्फ कन्नू ,अंकुश उर्फ हन्नी, वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा राईस मिल के अन्दर गये और वहाँ ड्यूटीरत चैकीदार सादा सिंह को कुल्हाडी और पाटल से मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया तथा दरवाजा तोड़कर वहाँ चल रहे सीसीटीवी के डीवीआर का तार काट दिया। पूरा सामान उलट-पुलट कर दिया तथा मेज की ड्राअर में रखे 65 हजार रुपये के साथ- साथ डीवीआर को भी अपने साथ ले गये थे। अगले दिन चारों लोगों ने पुलिस की कार्यवाही को देखते हुये घटना में मिली धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बाँट लिया और घटना करने के औजार व सामान को हरियाणा फार्म में स्थित जंगल में छिपा दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा पुत्र करतार सिंह निवासी पुरानी गल्ला मण्डी, वार्ड नं. 6, किच्छा।
2- अंकुश गुप्ता उर्फ हन्नी पुत्र मिथलेश कुमार गुप्ता निवासी गुप्ता मार्केट, पंजाबी मौहल्ला, वार्ड नं. 15, किच्छा।
3-सुनील कुमार कोली पुत्र भीमसैन निवासी पावर हाउस के पीछे, आवास विकास, किच्छा।
4- करन सक्सैना पुत्र सुरेश चन्द्र सक्सैना निवासी वार्ड नं. 10, बलवन्त कालौनी, किच्छा।

खुलासे में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरक्षियों को एक अनोखी पहल के अंतर्गत एसएसपी द्वारा शॉल भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। वहीं पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।