काशीपुर : महाशिवरात्रि पर्व पर रात्रि 12 बजे से गंगाजल चढ़ाने का क्रम जारी

0
366

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य पर पहुंचे कांवरियों ने आज पुलिस की देखरेख में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाया। नगर केशिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ द्वारा बीती रात्रि 12 बजे से गंगा जल चढ़ाने का क्रम जारी हो गया है।

आपको बता दें कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लाखों कांवरियों ने मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। काशीपुर में मोटेश्वर महादेव, बांसियोवाले शिव मंदिर तथा नागनाथ मंदिर सहित तमाम मंदिरों में कांवड़ियों तथा शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खासी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। मंदिरों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। एक अनुमान के अनुसार काशीपुर में एक लाख से अधिक कांवरियों ने महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा अर्चना कर भगवान शिव को गंगाजल अर्पित किया और मन्नत मांगी।