आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोतवाली परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे आईजी कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनायें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काशीपुर चैलेंजिंग क्षेत्र रहा है। तराई में काशीपुर एक विस्तृत आबादी वाला क्षेत्र है। इसकी सीमा उत्तर प्रदेश से लगी हुई है। अति संवेदनशीलता बनी हुई है, जिस कारण पुलिस अलर्ट है और पुलिस लगातार मीटिंग कर निगरानी कर रही है। पुलिस ने चेकिंग/ पेट्रोलिंग अभियान शुरू कर दिया है।
आईजी भरणे ने कहा कि मोटर एक्ट का पालन कराया जायेगा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना सभी के लिए अनिवार्य है। हेलमेट लोगों की सुरक्षा हेतु है, लोग इसे बोझ ना समझकर अपने जीवन की रक्षा समझें और हेलमेट को सुरक्षा की दृष्टि से अवश्य लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग अगर हेलमेट लगाएंगे तो और लोगों को भी इसके लिए प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम में एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, कुंड़ा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई प्रदीप मिश्रा के अलावा सभी समुदायों के गणमान्य शामिल रहे।