काशीपुर : बंदरों ने मचाया घर में आतंक, सांसत में फंस गई घरवालों की जान

0
550

काशीपुर (महानाद) : आतंक का पर्याय बन चुकी बंदरों की फौज ने आज कटोराताल स्थित एक घर पर हमला बोल दिया। जिससे बचने के लिए घर में रहने वाले लोगों को अपने कमरों में बंद होकर अपनी जान बचानी पड़ी।

आपको बता दें कि मौहल्ला कटोराताल निवासी पत्रकार जुगनू खान के घर में आज दोपहर लगभग 12 बजे 15-20 बंदरों ने घुसकर भयंकर उत्पाद मचाया। बंदरों ने सो घर को अस्त-व्यस्त कर दिया। फ्रिज खोलकर सामान इधर-उधम बिखेर दिया। बंदर इतने खूंखार हो रहे थे कि उनसे बचने के लिए सभी घरवालों के अपने आपको कमरों में बंद कर लिया वरना कोई अनहोनी भी घट सकती थी।

मौहल्लेवासियों ने बताया कि बंदरों के साथ-साथ नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या भी बेहद बढ़ गई है जो लोगों को काट-काट कर जख्मी कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़कर उन्हें अन्यत्र छुड़वाने की अपील की है।