काशीपुर : तांत्रिक और जेठ पर लगा रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
624

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर निवासी एक महिला ने अपने जेठ और एक तांत्रिक पर उसके साथ रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

काशीपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना प? देकर बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले हरथला, मुरादाबाद निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद कुछ वर्ष बाद प्रार्थिनी की अचानक तबीयत खराब हो गयी, तब प्रार्थिनी के सास, ससुर, जेठ, पति ने एक मुस्लिम तान्त्रिक को अपने घर बुलाया और उसे एक कमरे में बन्द कर दिया। मुस्लिम तांत्रिक ने उससे कहा कि तुम्हारे ऊपर हवाई असरात है, मैं तुम्हारा इलाज करूंगा। उसके बाद तांत्रिक ने उसे कोई कपड़ा सुंघाया और कमरे में अन्धेरा करके कमरा बन्द कर लिया। उसे हल्का-हल्का होश रहा। तांत्रिक ने उसके साथ रेप किया जिसके बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गयी। इस तरीके से वह तात्रिक प्रार्थिनी के साथ काफी दिन तक रेप करता रहा। जब उसने अपनी ससुरालवालों को यह बात बतायी तो उन्होंने उसकी बात पर यकीन नहीं किया।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके जेठ ने भी उसके साथ जबरन रेप किया। उसका पति नशा करता है और ज्यादातर दिल्ली रहता है। उसका जेठ उसे अकेला देखकर उसके साथ, जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करता है। प्रार्थिनी अपनी जान व इज्जत की खातिर सब कुछ सहन करती रही क्योंकि उसेन यह शादी अपने माँ-बाप की बिना मर्जी के घर से निकल कर की थी। अब जब प्रार्थिनी से यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ तो किसी तरह प्रार्थिनी इन लोगों से छुपते छुपाते हुए बचकर अपनी अम्मी के पास आ गई।

महिला ने आरोप लगाया कि 5.12. 2022 को समय सुबह के 8 बजे उसकी अम्मी घर का सामान लेने गई थी। उसी समय उसका जेठ उसके मायके में घुस आया और बोला कि मैं तेरे बिना नहीं रह सकता, मैं अपनी पत्नी को तलाक भी दे दूंगा लेकिन तुझे अपने आप से जुदा नहीं होने दूंगा, तू मुरादाबाद चल जिस पर उसके अपने जेठ के साथ चलने से इंकार कर दिया। तो उसके जेठ ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। उसका शोर शराबा सुनकर उसकी अम्मी और बहन ने उसे उसके जेठ से छुड़वाया जिस पर उसके जेठ ने तमंचा लहराकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

महिला ने कोर्ट को बताया कि उसने उक्त घटना की तहरीर कोतवाली काशीपुर में दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उसने एसएसपी से भी शिकायत की लेकिन तब भी कोई कार्यवाही न होने पर मजबूर होकर उसने कोर्ट के समक्ष धारा 156 (3) सीआरपीसी का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर कोर्ट ने पुलिस कोमुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश पारित किये हैं।