काशीपुर : चीमा चौराहे के एटीएम से निकाले 3000, फिर धड़ाधड़ उड़ गये 59 हजार

0
1415

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने अज्ञात साइबर ठग पर उसके एटीएम डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर 59,011 रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।

कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी निवासी कृष्ण झाम पुत्र लेखराज झाम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने 17 जनवरी 2023 को चीमा चौराहा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से 3000 रुपये निकाले थे। जिसके बाद 2 मार्च 2023 को उसके मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें 5 अलग-अलग बार में 59,011 रुपये की धनराशि अज्ञात साइबर ठग के द्वारा निकाली गई। उसने बताया कि उसका डेबिट कार्ड घर में ही है लेकिन किसी व्यक्ति ने उसके कार्ड की क्लोनिंग कर अहमदाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकाल लिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।